भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना चौकी क्षेत्र में पिज्जा बेचने वाले दुकानदार का पुलिसकर्मियों से पिज्जे के पैसे माँगना भारी पड़ गया। दुकानदार का आरोप है कि उसके साथ सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए दुकान बंद करने की धमकी दी। उसके अगले दिन पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी दुकान बंद करवाते हुए लाठीचार्ज भी किया गया। दुकानदार का कसूर इतना है कि तीन दिन फ्री पिज्जा खिलाने के बाद उसने पिज्जा के पैसे पुलिसकर्मियों से माँग लिए थे। जिसके बाद उसे प्रताड़ित होना पड़ा।