भारतलीक्स,आगरा:- अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की प्रथम पुण्य स्मृति में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान फाउंडेशन तथा भारत विकास परिषद द्वारा एक भजन संध्या ‘एक शाम बलिदान के नाम’ का आयोजन आज़ सूरसदन में शाम 6.30 बजे से किया जा रहा है। जिसमें विख्यात भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा भक्ति गीत और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। अमर शहीद शुभम गुप्ता के पिता एवं डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं, न कोई टिकट है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर श्रोता सीट ग्रहण कर सकेंगे। आप अभी से निवेदन है कि यह भजन संध्या आगरा के सूरसदन में शाम 6:30 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी प्रकार के टिकट या प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है। श्रोता पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट ले सकते हैं।
मीडिया प्रभारी चंद्रवीर सिंह फौजदार ने इस आयोजन की जानकारी दी है और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।