भारतलीक्स,आगरा:- आजादी के “78वें स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइंस आगरा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश गूंज उठा। इस अवसर पर पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। इस दौरान पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
ध्वजारोहण के उपरांत, पुलिस आयुक्त द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि “आज हम जिस आजादी का आनंद ले रहे हैं, वह अनगिनत वीरों के बलिदानों का परिणाम है।” हमें इन वीरों की याद में अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए” उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी पुलिसकर्मियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त और सुरक्षित बनाने में योगदान दें। पुलिस आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में आमजन से अपील की कि हमारा समाज तभी सुरक्षित और समृद्ध हो सकता है, जब हम सभी कानून का पालन करें और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में अपना सहयोग दें। स्वतंत्रता की रक्षा और समाज की शांति बनाए रखना केवल पुलिस का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने आगे पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा काम केवल कानून का पालन कराना ही नहीं है बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाना भी है। हमें अपने कार्यों में पारदर्शिता, निष्ठा और सेवा का भाव बनाए रखना होगा। यह स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम हर दिन अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं।
पुलिस आयुक्त द्वारा शहीदों को उनके शौर्य के लिये याद करते हुये उनके परिजन को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया।
भारत सरकार एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम/गोल्ड/सिल्वर) एवं सराहनीय सेवा के लिये सराहनीय सेवा चिन्ह पुलिस कर्मियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर कमिश्नरेट आगरा के सभी थानों में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जनता के नागरिकों को आमंत्रित किया गया। सभी थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनता के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा साथ में मिलकर राष्ट्रगान का गायन किया गया एवं हर्षोल्लास के साथ आजादी के पर्व का उत्सव मनाया गया।