भारतलीक्स,आगरा:- एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर निवासी सचिन पुत्र बंटी और हिमांशु पुत्र राजकुमार स्नैक्स फैक्ट्री में बाल श्रमिक थे। दोनों भाई काम कर रहे थे। तभी अचानक से लिफ्ट उनके ऊपर गिर गई। फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया।
थाना खंदौली क्षेत्र के नंद लालपुर स्थित स्नेक्स फैक्ट्री में मंगलवार को लिफ्ट टूटने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को नहीं दी। एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्होंने हंगामा किया।आक्रोशित परिजनों ने बुधवार दोपहर रामबाग चौराहे पर जाम लगा दिया। बाल श्रमिक मजदूरी की धारा सहित हत्या का मुकदमा लिखवाने की मांग की। मौके पर पुलिस ने समझा बुझाकर कर दो घंटे में जाम खुलवाया।