मनचले ने युवती के साथ मारपीट के बाद दी तेजाब डालने की धमकी, लाचार माता पिता घायल हालात में युवती को थाने लेकर पहुँचे

Crime Exclusive

भारतलीक्स, आगरा:- घर मे अकेली युवती के साथ मनचले ने जबरन घुसकर बुरी तरह लात घुसो से मारपीट की गई। शोर सुनकर इक्कठे हुए आस पड़ोस के लोगो की भीड़ आता देख आरोपी युवती पर तेजाब डालने की धमकी देते हुए उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रहने वाले पीड़िता ने बताया कि शनिवार को वह और उनके पति काम पर गए हुए थे। घर मे उनकी बेटी और मानसिक रूप से बीमार बेटा मौजूद थे। दोपहर लगभग 1 बजे करीब थाना छत्ता के नाव वाली गली निवासी कृष्णा राठौर उनके घर में जबरन घुस आया। उनकी बेटी को गाली गलौज करते हुए लात-घुसो से बुरी तरह मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग इक्कठा होने लगे तो आरोपी युवक तेजाब डालने और पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह दो साल पहले नाव वाली थाना छत्ता क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। वह से मनचला उनकी बेटी को परेशान करने लगा। उनकी बेटी की शादी उससे कराए जाने का दवाब बनाने लगा। बात न मानने पर कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। युवक की हरकतों और धमकियों से परेशान होकर वह एत्माद्दौला क्षेत्र में किराए के मकान के रहने लगे। आज उनके घर मे घुसकर बेटी के साथ लात-घुसो से बुरी तरह मारपीट की है। पीड़िता के शरीर पर अंदरूनी चोटें आई हैं। घायल बेटी को लेकर वह थाने पहुँचे और आरोपी युवक की लिखित में शिकायत दी गई है।

मामले में एत्माद्दौला प्रभारी राजेन्द्र त्यागी ने बताया मामले में पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। संज्ञान में आते ही तुरंत मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश किये गए थे। मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।

जबरन शादी करने का बना रहा दवाब

थाना छत्ता क्षेत्र की नाव वाली गली निवासी कृष्णा राठौर काफी समय से युवती पर शादी करने का दवाब बना रहा है। बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे चुका है। आए दिन पीड़िता को रास्ते मे रोककर धमकाता है और बदतमीजी करता है। शिकायत करने पर युवती के माता-पिता को जान से मारने की कई बार धमकी दे चुका है।

अश्लील फोटो वीडियो डाल बदनाम करने की धमकी

युवती के अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल उसे बदनाम करने की धमकी यक आरोपी कॄष्ण राठौर दे रहा है। युवती और उसके परिजन युवक की धमकियों से परेशान होकर दूसरी जगह किराए के मकान में रहने चले गए। शनिवार को आरोपी घर मे घुस आया और युवती के साथ बुरी-तरह मारपीट कर दी। मारपीट में युवती घायल हुई है। घायल अवस्था में उसे माता-पिता शिकायत करने थाने पहुँचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *