सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में शुरू हुआ एक्टिविटी डे

Press Release

सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल ट्रांस यमुना कॉलोनी में हर शनिवार शुरू किया गया एक्टिविटी डे, जिसमें कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों का बैगलेस डे निर्धारित किया गया।

आज की आधुनिक समय में जब बच्चों और अभिभावक के ऊपर जो पढ़ाई का दबाव बना रहता है और बच्चे मोबाइल के इतने ज्यादा आदि हो चुके है कि दूसरी गतिविधियों में हिस्सा ही नहीं लेते ऐसे में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल ने एक पहल की जिसमें कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों को पढ़ाई से हटकर गेम्स, क्विज, योग,डांस,म्यूजिक, नैतिक शिक्षा ,वेदिक मैथ्स ,राइटिंग, इनडोर गेम्स जैसी गतिविधियों से परिचित कराया गया।

स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी लाइफ में अभिभावक की व्यस्तता के कारण बच्चों को अन्य गतिविधियों से जुड़ाव कम होता जा रहा है इसलिए विद्यालय ने एक्टिविटी डे की शुरुआत की है।

स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने बताया कि खेलकूद योग डांस म्यूजिक जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के दिमाग के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर रिचा कुशवाहा, स्मिता गुप्ता ,मंजू मिश्रा, सारिका गौतम ,नेहा चौहान ,सपना बंसल, अंजलि अग्रवाल ,साक्षी गुप्ता ,दीक्षा चौहान ,प्रशांत गौतम, सुरेंद्र सिंह ,अमन खान लोकेश अग्रवाल, बी एम अग्रवाल ,अर्चना गुप्ता ,रचना गुप्ता, रोशनी अग्रवाल ,ज्योति तोमर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *