भारतलीक्स,आगरा:- पुलिस को एसपी कासगंज बनकर जालसाजों ने गुमराह किया। एक युवती ने पुलिस को फोन कर दो सराफा कारोबारियों को उठवा लिया। बाद में भाजपाइयों के हंगामा करने पर पुलिस ने कारोबारियों को छोड़ दिया। फर्जी एसपी बनी युवती ने कारोबारियो से पैसा मांगना शुरू कर दिया। इसके ऑडियो वायरल हो गए हैं।
बीते रोज डीसीपी ईस्ट के पीआरओ के पास फोन आया। खुद को कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक बताया। पीआरओ को युवती ने कहा कि कासगंज में मार्च में जेवर चोरी हुए थे, जो खेरागढ़ में बेचे जा रहे हैं। जल्द कार्रवाई करने की बात कही। पीआरओ ने इंस्पेक्टर देवकरन को जानकारी दी। खेरागढ़ में ज्वैलर्स की दुकानों के फोटो एक नंबर पर भेजने को कहे। इंस्पेक्टर देवकरन ने फोटो भेज दिए। युवती ने दो दुकानों के फोटो भेजकर कहा कि इन दुकानों पर चोरी की ज्वैलरी बेची गई है। पुलिस ने बालाजी ज्वैलर्स के मालिक ललित अग्रवाल और केदारनाथ दामोदर दास ज्वैलर्स के मालिक राहुल वर्मा को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। दो सराफा कारोबारियों को पुलिस द्वारा ले जाने की बात बाजार में फैली। बाजार में अफरातफरी मच गई। बाजार को बंद कर दिया गया। भाजपाइयों के साथ सभी कारोबारी थाने पहुंच गए। थाने लाए गए दोनों सरार्फा कारोबारी चोरी का माल खरीदने से इंकार कर रहे थे भाजपाइयों और दुकानदारों ने हंगामा किया तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। युवती ने कहा कि वो कासगंज से पुलिस टीम भेज रही है। दोनों के सुपुर्दगी के प्रपत्र खेरागढ़ पुलिस ने युवती के वॉट्सऐप पर भेज दिए। काराबोरियों के थाने से बाहर आते ही युवती के फोन कारोबारियों पर आने लगे। पूछने लगी कि ‘बाहर आ गएअब क्या करना है’। घर कितनी देर में पहुंचोगे। क्या व्यवस्था करोगे। कितने पैसे दोगे। मैं एक नंबर दे रही हूं, उस पर पैसे भेजो। फिर कहने लगी कि वॉट्सऐप पर हाय लिखकर भेजो। उसी पर पैसे भेजने हैं। कारोबारियों ने कहा कि हम पर छोटे वाले मोबाइल हैं। युवती उन्हें धमकाने लगी। जेल भेजने की बात करने लगी।
व्यापारियों ने फर्जी एसपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित व्यापारियों ने थाना खेरागढ़ में उन्हें फ़ोन कर 14 हजार रुपयों की माँग करने वाली। रुपये न देने पर झूठे लूट,चोरी और डकैती के मुकदमे में फंसा जेल भेजने की धमकी देने वाली फर्जी एसपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित व्यापारियों द्वारा लिखित में दी गई तहरीर पर थाना खेरागढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोन नंबर की करायी जा रही जांचः सोनम कुमार
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार का कहना है कि जिस नंबर से फोन आ रहे थे और वॉट्सऐप पर फोटो भेजी गई, उस पर एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक का ही फोटो लगा था। जब एसपी अपर्णा रजत कौशिक को फोन किया गया तो उन्होंने इस तरह के किसी भी कॉल को करने से इंकार किया। डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार का कहना है कि फोन नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही है।