भारतलीक्स,आगरा:- डाक कावड़ लेने साथियों संग आगरा से कासगंज गए 26 वर्षीय ऋतिक पुत्र प्रेमचंद निवासी नंदलालपुर थाना खंदौली को अज्ञात मैक्स पिकअप ने थाना सोरों के कोरा चौकी के पास टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से घायल ऋतिक को सोरों पुलिस ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। डॉक्टरो ने परीक्षण के बाद हालात को गंभीर देखते हुए ऋतिक को आगरा में इलाज के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया। आगरा अस्पताल में इलाज के दौरान 30 जुलाई को गंभीर रूप से घायल हुए ऋतिक की मौत हो गई। ऋतिक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ऋतिक अपने पाँच भाई बहनों में दूसरे नम्बर का पुत्र था। उसकी दो बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है। पिता प्रेमचंद पेशे से मजदूर हैं।
साथियों संग डाक कावड़ लेने आगरा से कासगंज गए ऋतिक को जिस अज्ञात मैक्स पिकअप ने पीछे से टक्कर मारी उसका चालक मौके से भागने में सफल रहा। ऋतिक के साथ मौजूद रहे साथियों में किसी ने भी गाड़ी का नम्बर तक नही देख पाया।