यमुना में बहता हुआ युवक, टीले पर लगा रहा मदद की पुकार

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- यमुना नदी में एक युवक बहता हुआ आ गया है। मौके पर पीआरवी 112 और रामबाग डिवीज़न चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद हैं। नदी में बहाव तेज होने की वजह से युवक को बचाने के लिए गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है।

थाना एत्माद्दौला के यमुना किनारा मोती महल निवासियों ने यमुना नदी में किसी युवक के चिल्लाने की आवाज रात्रि 8 बजे करीब सुनी। क्षेत्रीय लोगो के मुताबिक युवक यमुना नदी में बहकर आया था और नदी के बीच स्तिथ एक टीले पर पहुँच कर बैठ गया। युवक की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगो ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पीआरवी 3077 और 6153 एसआई मनोज पांडेय सहायक हेड कॉन्स्टेबल महाराज सिंह और चालक रोहित कुमार मौके पर पहुँचे। युवक को नदी के बीचों बीच खड़ा देख पीआरवी सिपाहियो ने इसकी सूचना थाना एत्माद्दौला पर दी। सूचना पर रामबाग चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिपाहियो संग मौके पर पहुँचे और युवक को बचाने के लिए मौके पर स्टीमर और गोताखोरों को बुलाया गया है।

 

खबर अपडेट करी जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *