भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर नुनिहाई का रहने वाला मोनू पुत्र श्याम बाबु दस जुलाई की रात 8:30 बजे अपने घर से अस्पताल जाने के लिए निकला था तभी सामने तेज रफ्तार से चले आ रहे टैम्पो चालक दीपक पुत्र गिर्राज सिंह निवासी सीता नगर जाट वाली गली जो कि लापरवाही से आया और अपने ऑटो से मोनू की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोनू की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही चालक और पास ही खड़े अन्य लोगो के भी चोटें आ गईं। टक्कर मारने वाला दीपक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। मोनू ने टक्कर मारने वाले ऑटो चालक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है जिसके आधार पर एत्माद्दौला पुलिस ने ऑटो चालक दीपक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।