बैल्डिंग की चिंगारी से गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- फाउंड्री नगर क्षेत्र के संजीव नगर में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे प्रिंटिंग मशीन पर बैल्डिंग करते समय चिंगारी से कार्टून बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटे आसमान को छूने लगी। अग्निकांड के वक्त तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी थे। आग की लपटों और धुएं से कर्मचारियों का बुरा हाल हो गया। दमकल कर्मियों द्वारा जेसीबी की मदद से दीवार तुड़वाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग लगातार धधक रही है।

थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गांधी निवासी अनिल अग्रवाल की संजीव नगर (फाउंड्री नगर) में पैक होम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री हैं। फैक्टी में गत्ते के कार्टून के बना कर कई कंपनियों के नाम प्रिंट किए जाते थे। परिसर में सिक्योरिटी गार्ड का परिवार भी रहता है। सभी कर्मचारी उस समय काम कर रहे थे। प्रिंट करने वाली मशीन पर बेल्डिंग का कार्य चल रहा था। फैक्ट्री मालिक भी मौजूद थे। कार्टूनों पर प्रिंट कर रहीं मनीषा शर्मा और ज्योति ने धुआं और चिंगारी देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। कागज के जलने के कारण हुए धुएं और लपटों से लोगों का बुरा हाल हो गया। खड़े होना भी काफी मुश्किल हो गया रहा था। करीब एक घंटे बाद दमकल की 7 गाड़िया व 60 से अधिक दमकलकर्मी और थाना ट्रांसयमुना व एत्माद्दौला पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह पाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने के कोई भी इंतजाम नहीं थे। बिना एनओसी के फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। दमकल को 40 मिनट बाद सूचना दी गई। आग बुझाने के लिए चार दर्जन से अधिक दमकलकर्मी और 7 दमकल गाड़ियों के करीब 12 राउंड लग गए। जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार तुड़वाकर आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *