भारतलीक्स,आगरा:- चाय पीते-पीते अचानक से किसी बात पर दो व्यक्तियों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा बवाल टल गया।
थाना एत्माद्दौला के नगला देवजीत पर शाम के समय टेंट स्वामी साबू और उसके परिचित असद एक चाय की दुकान पर बैठे हुए थे। दोनों में बातचीत होने के दौरान अचानक किसी बात पर कहासुनी हो गई। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लोगो मे मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षो के लोग भारी संख्या में आमने सामने आ गए और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। थाना एत्माद्दौला प्रभारी डीपी तिवारी को जैसे ही सूचना मिली वह तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुँच गए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुँच गया। थाना प्रभारी जी ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए बड़ा विवाद होने से बचा लिया ।
इस मामले में एक पक्ष हिन्दू था और दूसरा पक्ष मुसलमान। हिन्दू मुस्लिम पक्षो में विवाद की सूचना पर अगर पुलिस मौके पर न पहुँचती तो विवाद एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकता था। भारी संख्या में पुलिस बल के मौके पर पहुँचने से एक बड़ा बवाल टल गया।
थाना परिसर में पीस मीटिंग का मिला लाभ ।
हाल ही में थाना परिसर में पीस पार्टी के लोगो की मीटिंग रखी थी। मीटिंग में बताया गया था कि किस तरह से अपने क्षेत्र में शांति का माहौल बनाये रखना है। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। वाद-विवाद की स्थिति में खुद को शांत रखें और विवाद की टालने की कोशिश करें ताकि फिजा का माहौल न बिगड़ने पाए। उसी मीटिंग का असर यह रहा कि झगड़ा शुरू होते ही किसी ने थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। सूचना के पाँच से सात मिनट के अंदर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच गए। अगर पुलिस इस मामले में तत्परता नही दिखती तो एक मामूली सा विवाद एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकता था।