भारतलीक्स,आगरा:- दोस्तों ने दोस्त को लटकाया मौत के फन्दे पर फोन कर बुलाया पीड़ित हरवीर को पहले पिलाई दारू फिर की पिटाई और फांसी पर लटकाकर हुए फरार
मामला गांव चौगान के कोतवाली एत्मादपुर का है तीमारदारों द्वारा बताया जा रहा है कि पीड़ित हरबीर सिकरवार को फोन कर उसके दोस्तों सूर्या, गौरव सिसोदिया, अक्कू तौमर, पंकज सिकरवार, शिवा चौहान ने बुलाया। सभी लोग उसी गांव के निवासी हैं जिन्होंने पीड़ित को दारू पिलाई फिर रहन कला टोल प्लाजा के पास उसे फांसी से लटका दिया और मार्णस्य हालत में छोड़ कर फरार हो गए।
ढूंढते हुए परिवारीजन रहन कला टोल प्लाजा पहुँचे वहाँ हरबीर को गंभीर अवस्था में पाकर परिजनों में आनन-फानन में कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया तीमारदारों द्वारा थाना एत्मादपुर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पीड़ित के परिवारीजनों ने कार्यवाही की मांग करी है।