रिवाज संस्था की ओर से पॉलीथिन मुक्त आगरा को लेकर सायकिल रैली का हुआ आयोजन

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- रिवाज संस्था द्वारा दयालबाग में पॉलिथीन मुक्त आगरा के लिए एक साइकिल रैली आयोजन किया गया है”
दीप प्रज्वलित बुक अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग जी शकुन बंसल मुरारी प्रसाद अग्रवाल भरत शर्मा स्वतंत्र कुमार राहुल बंसल द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्वर्गीय दिनेश चंद्र कार्तिक जी को भी भावविनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों ने खुद पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करूंगा इस बात की शपथ ली
अभय भदोरिया ने लकी ड्रा में साइकिल जीता वह अन्य प्रतिभागियों को भी उपहार दिए गए। कार्यक्रम में अरविंद सिंह विजय बंसल ललित मल्होत्रा मनीष चौधरी अश्विनी वाशी कलाम प्रशांत सत्संगी विवेक खंडेलवाल ,डॉ ललिता जी
आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका सक्सेना द्वारा किया गया कविता ऐसवाल, रामा शर्मा,पारुल चौहान,
पॉली किड्स स्कूल के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, राधा बल्लभ, डायरेक्टर कुलदीप मिश्रा, डॉक्टर जुगल इंदौलिया के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। मधु सक्सेना द्वारा आए हुए सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि आप स्वयं पॉलिथीन उसे ना करें

मधु सक्सेना
मोबाइल नंबर: 7456016386

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *