भारतलीक्स,आगरा:- एत्मादपुर में हाइवे पर फिर हुआ सड़क हादसा। टैंकर से टकराने के बाद मकान में घुसा दो-पहिया वाहनों से भरा अनियंत्रित कंटेनर। रात्रि में मची चीख-पुकार। कंटेनर की केबिन में फंसे घायल चालक को लोगों की मदद से पुलिस ने निकाला बाहर। कंटेनर की टक्कर से अनिल कुमार गुप्ता का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने कंटेनर के घायल चालक को इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल भेजकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। एनएचआई की इमरजेंसी टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुँच गई थी और कन्टेनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था।