भारतलीक्स,आगरा:- पैदल घर से स्कूल जा रहे जा रहे बच्चे को धौलपुर की तरह से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
जनपद आगरा के थाना सैया क्षेत्र के नयापुरा (बाक्सपुरा) निवासी भगवान सिंह का पुत्र राहुल इंटर का छात्र था। रोजाना कि तरह राहुल स्कूल जाने के लिए अपने घर से पैदल निकला था। स्कूल के पास पहुँचा ही था कि धौलपुर की तरह से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसको पीछे से टक्कर मार दी और उसके शरीर के ऊपर से निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद ओमवीर ने परिजनों को हादसे की हादसे की जानकारी दी। परिजन जब तक मौके पर पहुँचे डंपर चालक मौके से फरार हो गया। राहुल को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई और वह उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भगवान सिंह ने थाने में डंपर चालक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। थाना सैया पुलिस ने राहुल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्राप्त शिकायत के आधार पर तेज गति और लापरवाही से डंपर चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।