भारत लीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के कोतवाली एत्मादपुर छलेसर क्षेत्र के रहने वाले दीपक पुत्र राजू 27 जून को साइकिल से बाजार के लिए जा रहे थे। उसी क्षेत्र का रहना वाला कृष्णा ठाकुर के पानी का पाइप रास्ते मे पड़ा हुआ था जिससे उनकी साईकल थोड़ी सी टच हो गई। साईकल के टच होते ही कृष्णा और उसके साथ खड़े अन्य चार-पाँच लोगो ने राजू के साथ जातिसूचक शब्दो और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर कृष्णा ने गली में पड़ा हुआ पत्थर राजू के सिर में तब तक मार जब तक वह अधमरा नही हो गया। उसके बाद जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए उसे जमीन से रगड़ दिया साथ ही धमकी दी कि अगर तूने यह बात किसी को बताई तो तेरा मार्केट आना-जाना दुश्वार कर देंगे। राजू के परिजनों में उसका इलाज कराया जिसके बाद उसने 5 जुलाई को थाने पहुँच कर दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।