भारतलीक्स, आगरा:- जनपद आगरा के थाना ट्रांस यमुना में शाम के समय अजीवो-गरीब घटना सामने आई हैं। कॉपी-पेन खरीदने गईं दुकान पर गई छठवीं कक्षा की छात्रा को अधेड़ दुकानदार उसे दुकान में खींचकर ले गया। उसके साथ घिनौनी हरकत कर नीचता की सारी हदें पार कर दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने बहसी के चंगुल से छुड़ाया। मासूम ने मां को आपबीती सुनाई। मौके पुलिस फोर्स पहुंच गया। आरोपी दुकान बंद कर भाग निकला।
थाना ट्रांसयमुना के रहने वाले ऑटो चालक की दो बेटियां और एक लड़का है। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी 9 वर्षीय बेटी मंगलवार शाम को एक दुकान से कॉपी-पेन खरीदने गईं थीं। वह कक्षा 6 की छात्रा है। बच्ची का मुंह हाथ से दबाकर दुकानदार उसे खींचकर दुकान के अंदर ले गया और छात्रा के साथ घिनौनी हरकत करने लगा। वह चिल्ला उठी, तो आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर दरिंदे के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद से मासूम दहशत में हैं।
मासूम की आपबीती सुन मां दर्द झलक उठा
बच्ची के रोते हुए घर पहुँचने पर माँ ने उसके रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने पूरी घटना अपनी माँ को बताई। घटना को सुनकर मासूम की माँ दुकानदार के पास पहुँची तो दुकानदार ने बच्ची की माँ को जान से मारने की धमकी दी और दुकान का शटर गिराकर फरार हो गया। माता पिता बच्ची को लेकर थाने पहुँचे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।