भारतलीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकिशन का बेटा विष्णु सिंह 19 जुलाई को किसी काम के सिलसिले में बिचपुरी गया हुआ था। रात 10 बजे करीब जब वह वापस अपने घर लौट रहा था तभी बोदला-बिचपुरी रोड पर मोती हॉस्पिटल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल में मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जोरदार टक्कर लगने से बिष्णु के काफी गंभीर चोटें आई। जब तक लोग उसको लेकर अस्पताल जाते तब तक विष्णु ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। मृतक विष्णु के पिता ने अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारकर उनके बेटे की मौत का कारण होने का मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना जगदीशपुरा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।