भारतलीक्स,आगरा:- आगरा ग्वालियर राजमार्ग, विकासखंड बरौली अहीर, रोहता क्षेत्र में अधूरे पड़े नाला निर्माण एवं सफाई व्यवस्था कर व्यापारियों को राहत देने और समस्या के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आगरा के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया को एक ज्ञापन सौंपा गया और उनसे समस्या के जल्द निराकरण की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष से मांग की गई है कि आगरा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पीएस गार्डन के सामने अधूरा नाला बनाकर छोड़ दिया गया है, जिससे गंदे पानी की निकासी न होने के कारण दुकानों के सामने सदैव तीन से चार फीट तक पानी भरा रहता है। श्री शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया है कि वर्षा ऋतु में स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है। जिससे व्यापारियों को व्यापार में अत्यधिक नुकसान झेलते हुए व्यापार प्रभावित हो रहा है। आम जनमानस को भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा उनको गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में स्थानीय व्यापारियों को अत्यधिक परेशानियों के साथ-साथ सरकार की मंशा अनुरूप कार्य भी नहीं हो पा रहा है। जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया से इस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द समाधान की मांग की है ताकि व्यापारी गण अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सके और आम जनमानस को भी राहत प्रदान हो सके।