भारतलीक्स,आगरा:- 18 जुलाई को आगरा सर्किट हाउस में केन्द्र से आये केंद्रीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एम वेंकटेशन ने जिला अधिकारी भानु चंद गोस्वामी,अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा,आगरा की 13 नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत, के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के सचिव एवं सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि विनोद इलाहाबादी श्याम करुणेश सुन्दर बाबू चंचल हरीबाबू वाल्मीकि मोहन गुलज़ार आदि नेताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनका निराकरण कराने के निर्देश दिये सबसे पहले आयोग के अध्यक्ष को कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने साफ़ा पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया उसके पश्चात सभी ने आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के पश्चात कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि 1-पुरानी पैशन व्यवस्था चालू की जाए 2-आऊटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को विनियमित करते हुए शेष रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती की जाए 3- आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए एवं उनकी सेवा नियमावली बनाई जाए 4- पढ़ें लिखे सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति उनकी वरिष्ठता सूची के आधार पर सफाई नायक के पद पर की जाए जो लगभग तीस वर्षों से नहीं हुई है 5- सेवा निवृत्त होने वाले दिन ही कर्मचारियों को उनके सभी देयकों का सेवा निवृत्त वाले दिन ही किया जाए 6- शासन प्रशासन द्वारा स्थानांतरित हुए सहायक नगर लेखाधिकारी उल्लास वर्मा को अविलंब कार्यमुक्त किया जाए 7- कर्मचारियों की मृतक आश्रित नियुक्ति फन्ड ग्रेच्युटी उपार्जित अवकाश चिकित्सा अवकाश स्थानांतरण आदि प्रार्थना पत्रों/ पत्रावलियों को एक पटल पर तीन दिवस से ज्यादा रोकने वाले पटल के संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भृष्टाचार जड़ से खत्म हो 8- पूरे प्रदेश में शौचालय/टायलेट पर निजी कंपनियों द्वारा लगाए गए शासनादेश के विरुद्ध मात्र दो हजार रुपए प्रतिमाह पर सफाई कार्य कराया जाता है ये सफाई कर्मचारी एवं मानवाधिकार का घोर उलंघन है कर्मचारी का नीचतम उत्पीड़न रोका जाए और उनको शासनादेश अनुसार 410 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाए उक्त मांगों पर जो शासन सरकार से संबंधित थी उनके लिए उन्होंने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचा देंगे और जो नगर निगम से संबंधित थी जैसे पदोन्नति, शौचालय में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को कम वेतन देने, उल्लास वर्मा को कार्यमुक्त करना, समय से वेतन, वर्दी सुरक्षा उपकरण सफाई कर्मचारियों का दस लाख रुपए का बीमा आदि के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया सर्वप्रथम आयोग के अध्यक्ष ने जिला अधिकारी,अपर पुलिस आयुक्त,नगर आयुक्त, पिछले दिनों 20/8/2023 को श्री मती मंजीता के पति श्री मदन वाल्मीकि की नगला पदी में नीजी सीवर सफाई के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद आज़ तक ना तो उसकी पत्नी को नौकरी मिली और ना ही तीस लाख रुपए मुआवजा मिला इस पर आयोग ने संबंधित को गंभीरता से लेते हुए अविलंब नौकरी और मुआवजा देने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए आयोग की बैठक में आज़ सभी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को मजबूती से मनवाने की एकता दिखाई बैठक में आज़ प्रमुख रूप से राजकुमार विद्यार्थी राजू डागौर सोनू चौहान दिलीप खरे राकेश चौधरी संजू चौहान बसंत पाथरे मनीष चौहान कामेश कुंज गुलशन दयाल अनिल रामपुरिया शिवम् दिलवरिया सोनू डोगरा कान्हा ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।