व्यापारी को बंधक बनाकर की मारपीट ,तमंचा ताना ।

Blog Crime
कनपटी पर तमंचा लगा गोली मारकर यमुना नदी में फेंकने की दी धमकी ।

भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के कटरा वज़ीर खा में बाहर से आए व्यापारी को दबंग सौंच करते समय उठा ले गए । उसके बाद गोदाम में बंद कर उसे बंधक बना लिया । व्यापारी के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों  से जमकर पीटा । कनपटी पर तमंचा लगाकर यमुना नदी में बहा देने की धमकी दी । इस संबंध में थाने पर शिकायत की है ।

      मूल रूप से कायमगंज के पपड़ी का रहने वाले गांधी पुत्र हीरालाल जो पेशे से पौधों के व्यापारी है । गुरुवार की शाम वह कटरा वज़ीर खान स्थित एक नर्सरी पर पौधे लेकर आया था । इसी क्षेत्र के रहने वाले चंदन शंकर ,रिंकू ,सीताराम, रानू आदि को रास्ते से अपने साथ जबरन उठा कर ले गए।  उसके बाद उसे गोदाम में ले जाकर बंद कर दिया और हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से बुरी तरीके से मारपीट की  ।  गांधी चिल्लाता रहा और दबंग उसे पीटते रहे।  इसके बाद उसके शरीर में काफी छोटे आ गई । इससे भी मन नहीं भरा तो एक तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया । तमंचा लगाकर  उसे धमकी देकर उसको मार कर वह यमुना नदी में बहा देंगे गांधी ने बताया के वह उसे उधार माल मंगा रहे थे जिसके लिए उसने लाने से मना कर दिया इसी बात से उग्र होकर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की है इस संबंध में गांधी ने थाना एत्माद्दौला पहुँच कर शिकायत करी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *