महिला जिला अस्पताल में भर्ती ।
भारत लीक्स, आगरा । थाना न्यू आगरा में रहने वाली एक महिला को दबंगों के द्वारा सड़क पर भैंस बांधने का विरोध करना भारी पड़ गया इसी बात को लेकर दबंगों ने एक राय होकर महिला को और उसके पारिवारिक जनों को घेर लिया और महिला को करने के लिए राइफल निकाल ली और उसके बाद राइफल की बाढ़ से महिला के सर पर हमला कर दिया महिला हुआ उसके परिवार लंबे रूप से घायल होगा जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया इस संबंध में आरोपियों के लाभ उठाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया ।
मामले के अनुसार दयालबाग की रहने वाली मुकेश कुमार ने जानकारी बताया कि 15 जुलाई को शाम करीब 4:00 बजे उनकी पत्नी सुनीता देवी अपने घर पर थी । तभी पड़ोस की रहने वाले नंदराम, देव रावत उर्फ भोला, अनमोल ,चंद्रशेखर, सर्वेश, प आदि सभी लोग सड़क पर भैंस बांध रहे थे । जिसका विरोध सुनीता देवी ने कर दिया। इसी बात को लेकर सभी लोगों ने लाठी डंडा और राइफल निकाल ली । उसके बाद सुनीता पर हमला बोल दिया । उसके साथ सुनीता की भतीजी के साथ भी मारपीट की। राइफल की बट हमला बोल दिया । जिसमें सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई होकर बेहोश हो गई । जब मुकेश के घर पर घटना की जानकारी हुई। उसके बाद बेहोशी हालत में सुनीता को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद सभी आरोपी जान से मारने धमकी भी दी । पीड़ित पति ने आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
Post Views: 22