भारतलीक्स,आगरा:- शिक्षा की अलख जगाने के लिए आगरा के शाहदरा स्थित सेंट फिदेलिस स्कूल की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली के माध्यम से हर गलियों कस्बे में रहने वाली जनता को शिक्षा जागरूकता का संदेश दिया। यह रैली शाहदरा के सेंट फिडेलिस स्कूल से सुबह करीब 8:00 बजे निकल गई । जो शाहदरा सड़क से होते हुए राजनगर वह मंडी समिति के पीछे बने समूचे क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया । लोगों को नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने जानकारी देकर उनको शिक्षा के प्रति अग्रसर करने की सलाह दी। साथ ही रैली के माध्यम से उन गरीब बच्चों के लिए भी एक मैसेज दिया जो शिक्षा के अभाव में दर दर की ठोकरे खा रहे हैं और गरीबों का जीवन जी रहे हैं’। हर घर शिक्षा’ नारे के साथ बच्चो और स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं हाथों में तख्ती लेकर निकले। बच्चों को पढ़ाकर देश और अपने घर को मजबूत करने का संदेश दिया गया। शिक्षा के जीवन मे कितने महत्व हैं और एक शिक्षित व्यक्ति समाज को शिक्षित करने में कितनी महत्वपुर्ण भूमिका अदा करता है इन सभी संदेशों को लिखकर हाथों में तख्ती लेकर रैली निकाली गई। शिक्षा के प्रति जागरूकता की रैली के आयोजन पर स्कूल के प्रिंसिपल रोबिन सिंह के साथ मे अध्यापक विमलेश ,राधा, सोनी, अनुष्का, मुस्कान, खुशी, मोनी, आयुषी, साहिल आदि रहे।