भारतलीक्स,आगरा:- आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के सभागार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय डॉ. आईपीएस सोलंकी के प्रयासों से जनपद के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कालेज का शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले प्रधानाचार्यों, अपने विषय का शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों व विद्यालय में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा आर.पी. शर्मा एवं उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट/ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय डा आईपीएस सोलंकी ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा आर.पी. शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर सम्मान हमें प्रोत्साहित करता है वहीं दूसरी ओर हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाता है। उन्होंने इस प्रकार की पहल करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट/ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कि बेहतर परिणाम हेतु शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन आवश्यक है इससे विद्यालय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार करने में मदद मिलती है। आज आयोजित सम्मान समारोह में 20 प्रधानाचार्यों, 56 शिक्षिकाओं एवं 112 विद्यार्थियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट अनिल कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रवक्ता डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह व लक्ष्मी शर्मा का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर नीतू सिंह, जायस साइलस, रचना चौहान, राखी गुप्ता, डायट स्टाफ सहित समस्त सम्मानित होने वाले राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।