भारत लीक्स, आगरा । थाना जगदीशपुर क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार जो बटेश्वर गया था । करीब एक सप्ताह बाद जब वह लौट कर आया तो उसने देखा उसके घर के ताले टूट हुए थे । साथ ही घर के भीतर जाकर देगा तो रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए चोर चुरा कर चोर ले गए । पीड़ित ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आवास विकास के रहने वाले राहुल कुमार ने जानकारी बताए के वह 29 जून को अपने परिवार के संग गांव बटेश्वर गए हुए थे। जाने से पहले घर का ताला लगा लगा दिया था। 8 जुलाई को जअब वह बटेश्वर से वापस लौट कर आए तो देखा कि घर के ताले टूट पड़े थे । उसके बाद जब घर में भीतर आकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था । वही घर में करीब 15 लख रुपए के सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे । साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपए नगद रखा हुआ था । सारा सामान चोर बड़ी आसानी से चुरा कर ले गए । चोरों की हरकत के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई । और इस संबंध में पीड़ित ने थाना जगदीशपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
Post Views: 32