पोइया चौराहे पर हुआ हादसा ।
भारत लीक्स, आगरा । हाथरस हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया । तेजी से आ रही कार पेड़ से टकरा गई । कार टकराने से कार से एक युवक बाहर बाहर घायल अवस्था में गिर गया । वही करीब 3 लोग कार में भीतर फास गए । सूत्रों के अनुसार कार में फसे 3 में से एक की मौत की जानकारी मिल रही है । बचाव कार्य चालू है ।।
थाना खंदौली के पोइया चौराहे पर बुधवार की सुबह एक कार तेजी से जा रही थी । अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । कार पेड़ से टकराने पर कार के बैठा एक युवक घायल अवस्था मे कार से घायल अवस्था बाहर गिर गया । वही कार में तीन लोग कार के भीतर बताए गए है । कार में बैठे बाकी तीन लोग बुरी तरह से कार में फस गए ।
सूत्रों की माने तो कार में बैठे तीन में से एक लोगो की मौत की जानकारी मिल रही है । हादसा इतना जबरजस्त था कि कार में फसे सभी लोगो को निकलांने के लिए पुलिस बचाव कार्य जारी है । पेड़ से टकराने पर कार दुल्लर हो गई है और कार में बैठे लोगो को निकलाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है । वही बाहर गिरी सवारी को गंभीर हालतके जिला अस्पतला भेज दिया गया है । वही बचाव कार्य के दौरान गाड़ी को काटकर बाकी फसे दो लोगो को निकालकर भी एम्बुलेंस से भेज दिया गया । एक व्यक्ति जो कार में रह गया है उसे निकलने के लिए गाड़ी को कटर से काटा जा रहा है ।।