भारत लीक्स,आगरा:- रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पति पत्नी के बीच विवाद के मामलों में सुलह कराने के लिए काउंसिलिंग की जाती है। रविवार को भी इसी तरह के मामलों में पति पत्नी को बुलाया गया। एक मामला सिकंदरा क्षेत्र का आया, युवती ने ससुरालीजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है, युवती की दो महीने पहले ही राजस्थान से शादी हुई थी। युवती ने अपने ससुरालीजनों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही पति ने कुछ और कहानी बताई है।
पति बोला, हर रोज पीती है शराब
काउंसिलिंग में युवती के पति ने कहा कि दो महीने पहले ही शादी हुई है, हर रोज रात को शराब पीती है और उससे भी कहती है कि शराब पीया करो। शराब भी चार पांच पैग से कम नहीं पीती है इससे उसके साथ ही घरवाले भी परेशान हैं। पति पत्नी को अगली तारीख पर फिर बुलाया गया है।