भारत लीक्स-आगरा:- जनपद आगरा के थाना हरी पर्वत राजश्री सिनेमा घर के समीप खटीक पाड़ा मेंगया खटीक पांडे्ष्मण राजोरा नामक व्यक्ति का तीन मंजिला मकान गिर गया खटीक पाड़ा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे तीन मंजिला मकान गिरने की आवाज कैसे ही आई तो हम सभी क्षेत्रवासी डर गए जब बाहर निकाल कर देखा गया था वह मकान लक्ष्मण राजोरा का था ईश्वर की कृपा रही की कोई भी जनहानि ना हुई लेकिन मकान के अंदर रखें मूर्ति के समान का नुकसान हुआ है लक्ष्मण राजोरा का सेलाम की मूर्तियां बनाने का काम इस मकान में होता था वही मूर्तियां को पैक कर देबो में भर कर रखा जाता था काफी नुकसान मकान गिरने से हुआ है जिसकी सूचना तत्काल ही थाना हरी पर्वत पुलिस को दे दी गई मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी वहीं क्षेत्रीय पार्षद भी आ गए थे लक्ष्मण राजोरा ने बताया कि वह मकान लगभग 6-7 साल पहले बनाया गया था आज वह बारिश के कारण गिर गया ईश्वर का कर्म रहा की कोई भी जनहानि नहीं हई