भारत लीक्स-आगरा:- पुलिस कमिश्नरेट आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गढ़ी चाँदनी निवासी पवन कुमार द्वारा रेंज अधिकारी के मोबाइल पर 2 जुलाई को हरे पेड़ को काटे जाने की सूचना दी गई थी। अगले दिन तीन जुलाई को उसकी जाँच के लिए वन दरोगा आगरा रेंज के अधिकारी जीतेश यादव मौके पर पहुँचे। मौके पर वन अधिकारीयों को एक वर्ष पुराना हरा पेड़ जो कि काफी ऊँचा भी था वो कटा मिला। एक वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटने वाले भूपेंद्र पुत्र भवर सिंह और हरिशंकर पुत्र सुखलाल के यहाँ से काटे गए हरे पेड़ की लकड़ियां भी बरामद कर लीं गईं जिन्हें शहर रेंज की वन पौधशाला में सुरक्षित रखवा दिया गया है। हरे पेड़ को काटने वालो दोनों अपराधियो पर थाना एत्माद्दौला में वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा भी रेंज अधिकारी जीतेश यादव द्वारा दर्ज करवा दिया गया है।