कनाडा की युवती से आगरा में रेप, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

Exclusive

भारतलीक्स, आगरा:- थाना सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम के रहने वाले जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से डेटिंग एप पर फ्रेंडिशप की। दोनों में दोस्ती हो गई। युवती आगरा आई तो उसके साथ रेप किया। युवती कनाडा लौटी तो प्रेगनेंट होने पर उसको जानकारी हुई। महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कनाडा की रहने वाली युवती मार्च में भारत आई थी। आगरा घूमने के लिए उसने टिंडर एप पर एकाउंट बनाया। एप के माध्यम से उसकी मुलाकात सिकंदरा स्थित जिम में ट्रेनर साहिल शर्मा से हुई। युवती के अनुसार दोनों के बीच बातचीत होने लगी।

साहिल ने 20 मार्च को उसे ताजनगरी के होटल साहिब्स रायल विले में मुलाकात को बुलाया। दोनों ने यहीं पर कमरा लिया। रात में उसे नशा मिली कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खिलाकर बेहोश कर दिया। यहां पर साहिल ने उससे रेप किया। होश आने अपने साथ हुई घटना का पता चलने पर वह आक्रोशित हो गई। जिस पर साहिल शर्मा ने बताया कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में एजेंट है।

इस बारे मे अपने परिवार और मित्रों को भी नहीं बताया है। वह उससे शादी करना चाहता है, इसलिए उससे झूठ बोलकर रिश्ता नहीं करना चाहता। क्योंकि वह देश का जांबाज सिपाही है, कभी उसकी जान भी जा सकती है। जिसके बाद वह कनाडा लौट गई।

दबाव बनाकर उसे अगस्त में दोबारा बुलाया

युवती का आरोप है कि अगस्त महीने में फिर मां से मुलाकात की बात कहकर उसे आगरा बुलाकर सिकंदरा के होटल जोधा में बुलाया था। अगस्त और सितंबर के दौरान दिल्ली और आगरा में साहिल ने उससे संबंध बनाए। रॉ एजेंट होने के चलते अपनी गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए दबाव बनाकर वाट्सएप चैट डिलीट करा दी। अपने एक अपरिचित मित्र और खुद को भी पुलिस अधिकारी बताने वाले आरिफ अली नाम के व्यक्ति के सामने भी उसे परोसा।

गर्भवती होने की जानकारी पर किया ब्लॉक

कनाडा लौटने के बाद उसने फेसबुक मैंसेजर के माध्यम से साहिल को अपने गर्भवती होने की जानकारी दी तो आरोपित ने ब्लाक कर दिया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *