भारतलीक्स,आगरा:- राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर गलत दिशा में चल रही कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इसी बात पर कार चालक ने दबंगाई दिखाते हुए ट्रक चालक को जूतों से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर जुटी भीड़ पिटाई का तमाशा देखती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के यमुना नदी के ऊपर बने रामबाग पुल पर एक कार गलत दिशा में आ रही थी। सामने सही दिशा में आ रहे ट्रक की टक्कर कार से हो गई। टक्कर लगने के बाद कार चालक ने ट्रक चालक को बुरी तरह जूतों से पीटना शुरू कर दिया। मौके ओर जुटी भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने भी ट्रक चालक को बचाने की न ही हिम्मत जुटाई और न पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना दी।
बिना किसी गलती के जूतों से पिटाई खाने के बाद चालक रोता हुआ अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।