प्रेम में पड़े आशिक ने दी थी दवा व्यापारी को खून से लिखे पत्र से धमकी, टीम पुरस्कृत

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- दवा व्यापारी को खून से लिखे पत्र द्वारा धमकी प्रेम में पड़े आशिक और उसके चचेरे भाई ने मिलकर दी थी। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी डीसीपी शहर ने दी।

नगला पदम ग्वालियर रोड पर राज मेडिक के स्वामी द्वारा शनिवार को पुलिस को सूचना दी गई थी जब गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे उसी समय उनके फ़ोन पर एक अंजान नम्बर से फ़ोन आया था। कॉल करने वाले ने फिरौती की रकम का इंतजाम करने की धमकी दी। घर वापस जाते समय रात में उन्हें रास्ते मे रोककर तमंचा दिखाते हुए दो लोगो द्वारा रकम का इंतजाम करने को धमकाया था। घटना के खुलासे के लिए शिकायत पर डीसीपी सिटी द्वारा टीमो का गठन किया था।

शिकायत के दिनों के अंदर आगरा पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दो शातिरों को नैनान ब्राह्मण गाँव ग्वालियर रोड स्व गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस को 1 तमंचा, 2 कारतूस, 2 मोबाइल फोन, स्कूटी, और नगद 1000 रुपये मिले।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों शातिरों ने अपना नाम प्रदीप कुमार उर्फ बबलू पुत्र श्री रूप सिंह निवासी नगला पदम थाना सदर और जैकी पुत्र मुकेश निवासी नगला बासी ईदगाह बस स्टैंड थाना शाहगंज बताया। जैकी और प्रदीप आपस मे चचेरे भाई हैं। प्रदीप अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था पर उसकी शादी उस लड़की से नही हो पाई। उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। पैसो की कमी होने के चलते दोनों ने मिलकर धमकी देकर फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। जिसके लिए उन्होंने एक कीपैड फ़ोन और एक फर्जी सिम का इंतजाम किया। बीते गुरुवार फ़ोन पर उन्होंने राज मेडिको के स्वामी को धमकी दी थी जिसके बाद खून से लिखे पत्र के माध्यम से 2 लाख रुपयों की फिरौती की माँग की। फिर उनको रास्ते मे रोककर तमंचा दिखाकर धमकाया। फिरौती में मिलने वाली रकम से प्रदीप उस युवती को लुभाना चाहता था। चोट लगने पर निकले खूम से शातिरों द्वारा पत्र लिखा गया था।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को नगद 25000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है। खुलासा करने वाले टीम में सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा, दरोगा अजय कुमार, योगेश कुमार प्रशिक्षु दरोगा आकाश धामा, हेड कांस्टेबल आशीष शाक्य, प्रिंस कौशिक कांस्टेबल संदीप, मंगल सिंह, शुभम चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *