पान खाने की जल्दबाजी में दिखाई रंगबाजी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- पान खाने की जल्दबाजी में एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर कर रंगबाजी दिखा दी। दुकान पर खड़ी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने रंगबाज को पिस्टल और ख़ोखे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

थाना हरीपर्वत पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार प्रशिक्षु दरोगा ओम प्रकाश हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह और फरहद खान के साथ रात्रि पैदल गश्त कर रहे थे। सभी लोग रात्रि 9:30 बजे करीब गश्त करते हुए राजामंडी स्टेशन की तरफ से देहली गेट की तरफ पहुँचे थे तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उसी समय एक व्यक्ति दौड़ता हुआ पुलिस के पास पहुँचा और बताया कि वृंदावन पान वाले कि दुकान पर एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। फायरिंग से कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार ने तत्काल मय टीम के दौड़ लगा दी। तिराहे पर अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ था। तभी सफेद रंग की गाड़ी सवार तेज गति में गाड़ी मोड़कर भागने की फिराक में था। घेराबंदी करते हुए कार चालक को तुरंत पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिवम भार्गव पुत्र अरविंद भार्गव निवासी फुलपट्टी बाजार, मदन मोहन गेट बताया। तालाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर एक पिस्टल और पकड़े गए व्यक्ति के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान शिवम ने बताया कि वह पान खाने के लिए दुकान पर आया था। भीड़ अधिक होने के कारण दुकानदार उसका पान नही लगा रहा था। रंगबाजी दिखाने के लिए उसने हवाई फायर किये थे। जिसके बाद वह भागने की फिराक में था कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

मौके से पुलिस को पाँच खाली ख़ोखे भी बरामद हुए हैं। पिस्टल का लाइसेंस शिवम भार्गव के नाम पर मौजूद है। कार उसकी पत्नी के नाम रजिस्टर है। पुलिस ने शिवम को सार्वजनिक रूप से माहौल व्याप्त करने और लाइसेंसी हथियार का अवैध रूप से प्रयोग करने के मामले में जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *