बाल शिक्षा अधिकार का उलंघन, कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल को भेजा अंतिम नोटिस

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- बाल शिक्षा अधिकार के तहत नियमो का जमकर उलघन करने के बाबद विभाग की तरफ से अंतिम नोटिस जारी कर जवाब तलब किये गए हैं। जवाब न देने पर स्कूल की मान्यता पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

चमरौली बरौली अहीर स्तिथ कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल में बाल शिक्षा अधिकार के तहत लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रा अबरिश फातिमा और जन्नत का पंजीकरण नही किया गया। शिक्षा विभाग अधिकारी के द्वारा तीन बार नोटिस भेजकर मामले में जवाब माँगा गया पर अब तक कोई जवाब नही दिया गया। विभाग की तरफ से अंतिम नोटिस जारी कर स्कूल से जवाब तलब किया गया है।

जवाब न देने पर स्कूल की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। साथ ही स्कूल का यू-डायस कोड बंद करने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। बाल शिक्षा अधिकार 2009 अधिनियम की धारा 12 (1)ग के तहत निःशुल्क प्रवेश का अधिकार सभी चयनित छात्र-छात्राओं को अधिकार है। जाँच के तहत इन नियमो का उलघन पाए जाने पर विभाग द्वारा तीन बार नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया। स्कूल प्रशासन के द्वारा अब तक किसी भी नोटिस का कोई जवाब नही दिया गया जिसके बाद स्कूल को शिक्षा विभाग अधिकारी के द्वारा अंतिम नोटिस जारी जवाब तलब किया गया है। अंतिम नोटिस का जवाब न देने पर स्कूल का यू-डाएस कोड रद्द कर उसकी मान्यता समाप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *