भारतलीक्स,:- हाथरस/आगरा। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर में रविवार रात भात की रस्म के बाद डीजे पर नाचते वक्त दूल्हा शिवम (21) की मौत हो गई। हृदयाघात से मौत होना बताया गया है। सोमवार को शिवम की बरात आगरा के टेढ़ी बगिया में चढ़ाई जानी थी। घटना से खुशियां मातम में बदल गईं।
भोजपुर की गली नंबर 8 निवासी शिवम एक निजी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी शादी करीब 8 माह पूर्व कृष्णबाग कॉलोनी, टेढ़ी बगिया निवासी युवती के साथ तय हुई थी। रविवार को घर में सभी रिश्तेदार एकत्रित थे। पटियाला से मामा कुंवरपाल सिंह और धर्मवीर सिंह और जलेसर से जगदीश भात देने आए हुए थे।
देर शाम भात की रस्म के बाद घर में लगे डीजे पर परिवारीजन और गांव के कुछ लोग नाच रहे थे। शिवम भी नाचने के बाद थककर बैठ गए और अचानक जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले हाथरस के निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे, बाद में 10:30 बजे बागला जिला अस्पताल लेकर आए, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शिवम के पिता साहब सिंह की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। दो छोटे भाई रचित व सूरज हैं। घटना से मां द्रोपदी का रो-रोकर बुरा हाल है।