भारतलीक्स,आगरा:- घर से मोबाइल सही करवाने निकली किशोरी को उसके मुँह बोले भाई ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। किशोरी को टूंडला के होटल में ले जाकर अस्मत लूटने के बाद आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वीडियो बनाये। घर वापस आकर किशोरी ने घटना से परिजनों को अवगत कराया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र की पंद्रह वर्षीय किशोरी गुरुवार को लगभग 3 बजे मोबाइल सही करवाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते मे एक अस्पताल के पास उसे मुँह बोला भाई विपिन मिला। विपिन ने उसका मोबाइल टूंडला में सही करवाने की बात कही। उसकी बात पर विश्वास करके किशोरी उसके साथ चली गई। टूंडला एफएच कॉलेज के आगे एक रेस्तरां में नाश्ते के बहाने वहाँ बने कमरे में ले गया। कमरे में ले जाकर आरोपी ने किशोरी के साथ गलत काम किया और उसके अश्लील फ़ोटो वीडियो बना लिए।
घर आकर किशोरी ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजनो द्वारा इसकी शिकायत थाने पर की गई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।