ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा ने वितरित किये 108 तुलसी के पौधे , यातायात नियमो को समझाया

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- यातायात माह के अंतर्गत आगरा यातायात पुलिस निरंतर लोगो को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करने और सड़क सुरक्षा संबंधित नियमो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। आगरा की जनता को जागरूक करने के लिए सड़कों पर यमराज का वेश धारण कर लोगो को ट्रैफिक नियमो समझाने का प्रयास निरंतर जारी है।

इसी क्रम को जारी रखते हुए आगरा ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा द्वारा बुधवार को रामबाग चौराहे पर वाहनो को रोककर 108 तुलसी के पौधों का वितरण कर लोगो को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करने साथ ही सुरक्षा संबंधित जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया। टीआई दुष्यंत राणा द्वारा तुसली के पौधों का वितरण करने का सबसे बड़ा कारण धार्मिक बताया गया। तुलसी घर के आंगन में लगाई जाती हैं। घर से निकलने से पहले जब लोगो की नजर अपने घरों के आंगन में लगे तुसली के पौधे पर पड़ेगी तो वह स्वयं से नियमो और ईश्वर के दिये इस अनमोल जीवन के महत्व को समझेंगे। ज्यादातर लोग चालान और यातायात पुलिस से बचने के लिए चौराहों पर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं। यातायात पुलिस लोगो को उनके अनमोल जीवन के बारे में जागरूक करना चाहती है। हेलमेट और सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा के लिए हैं। घर से निकलते समय इनका प्रयोग अवश्य करें। यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है न कि आपका चालान करने के लिए। उनका कहना था कि अगर उनके इस प्रयास से दो लोगो की भी जान बच सके तो वह बहुत ही सौभाग्यशाली खुद को मानेंगे।

ट्रैक्टरों और कमर्शियल वाहनों पर लगवाए रिफ्लेक्टर टेप

बुधवार की शाम को चौराहों से गुजरने वाले ट्रैक्टरों और कमर्शियल वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा द्वारा लगवाए गए। टेप लगवाने का मुख्य कारण है कि ट्रैक्टरो पर किसानों द्वारा ट्रॉली लगा दी जाती है। ट्रॉलियों में कोई लाइट नही लगी होती जिस कारण पीछे से आ रहे वाहन चालक को आगे वाहन होने का पता ही नही चलता है। इस कारण अक्सर हादसे हो जाते हैं। सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं कुछ समय बाद रात के समय कोहरा भी रहने लगेगा। किसान इस समय गन्ने को लेकर रात के समय निकलते हैं। कोहरे के समय अक्सर सड़क हादसे होने का डर रहता है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए इन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई साथ ही ऐसे वाहनो पर लाल कपड़ा बांधकर चलने की भी हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *