भारतलीक्स,आगरा:- गुरुवार की सुबह बेवजह पाँच भाइयो ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। उसको बचाने आए भाई के साथ भी सभी ने मारपीट कर दी जिससे उसके शरीर पर भी चोटें आई हैं। झगड़े की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। दोनों पक्षो को थाने लेकर आया गया जहाँ पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है।
थाना कमला नगर के नगला ठिपूरी बल्केश्वर निवासी ध्रुव सागर पुत्र मुन्नालाल का अपने पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी युवको के साथ पहले से किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव था। ध्रुव का आरोप है कि गुरुवार की सुबह उसके पड़ोस में रहने वाले सनी, बाबू, कालू, मनीष और विनोद द्वारा बेवजह उसके साथ मारपीट की गई। बचाने आए उसके भाई के साथ भी पाँचो भाइयो ने मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों भाइयों के अंदरूनी चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद पाँचो भाइयो ने पीड़ित के घर वालो को गालियाँ देना शुरू कर दिया। झगड़े की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। पीड़ित ध्रुव की तरफ से मारपीट करने वाले पड़ोसी भाइयो के खिलाफ तहरीर दी गई है।