डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे साईकल सवार युवक
भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला की रामबाग डिवीज़न चौकी के सामने बुधवार की सुबह सात बजे टेडी बगिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम का चालक नियंत्रण खो बैठा और चौराहे पर बने गोल चक्कर मे जा घुसा। उसी समय वहां से गुजर रहे साईकल पर सवार दो युवक डीसीएम की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। एक युवक के मामूली चोट आई हैं।
चौकी पर मौजूद दरोगा अमित कुमार द्वारा चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और क्रेन की मदद से डीसीएम को थाने पहुँचाया जा रहा है। हादसे बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
फिलहाल मामले में किसी के भी द्वारा अभी कोई तहरीर नही दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।