भारतलीक्स,आगरा:- यूपी में चुनावी शंख फिर से बजने लगा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होने जा रहा है, जिसमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदर की सीट शामिल हैं। वहीं पार्टियों ने उपचुनाव प्रचार—प्रसार के लिए टीमें गठित कर दी हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संतुष्ठि पर टीम गठित की गई हैं, जिसमें आगरा पीलाखर नुनहाई रामबाग के निवासी प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और सपा के पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के नेता विजेन्द्र प्रजापति को करहल उपचुनाव के लिए प्रचार—प्रसार की टीम में शामिल किया गया है। वहीं विजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि करहल विधानसभा से प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव को विजश्री दिलाने के लिए दिन—रात मेहनत करेगें और गांव—गांव जाकर वोट मांगेगें।