भारतीय किसान यूनियन भानू का पूरे देश में किसान व्यापी आंदोलन

Politics

भारतलीक्स,आगरा:- राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानू प्रताप सिंह का देश के सभी किसानो की आवाज़ को देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी तक पहुँचाने के लिये सभी प्रदेशो से किसान पदाधिकारीयों को गौतम बुद्ध नगर जीरो पॉइंट पर 21/10/2024 दिन सोमवार को किसान महा पंचायत का ऐलान किया है वहीं भानू के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन समाधिया ने बताया की किसान महा पंचायत में सर्व प्रथम किसान जानो अधिकार में

1.किसानो को फसल का उचित मुयावजा मिले।

2.किसानो की अधिकृत की गई जमीन का उचित मूल्य मिले।

3.किसान की मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये का मुयावजा मिले।

4.पुलिस के जवान शहीद होने पर दो करोड़ रुपये परिवार को मिले।

5.देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार को शहीद का दर्जा और तीन करोड़ रुपये परिवार को मिले।

इन पांच सूत्रीय मांग को लेकर पूरे देश में किसान महा पंचायत आंदोलन होगा जिसमे देश व सभी प्रदेशो के अध्यक्ष व सभी मोर्चे के पदाधिकारी एवं जिलो के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी समय पर नोएडा परी चौक पहुुँचने का आवाहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *