भारतलीक्स,आगरा:- भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन समाधिया द्वारा दो दिन पहले थाना ट्रांसयमुना पर दो दिन पूर्व हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी कर मजाक उड़ाने वाले और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमंडल पकड़ाकर वापस भेजने की बात कहने वाले इसी थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद हबीब पुत्र राज मोहम्मद के खिलाफ दी दिन थाने पर शिकायती पत्र दिया गया था। बुधवार को हबीब खान के पिता राज मोहम्मद द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप पर समाधिया पर उन्हें भूमाफिया और गलत भाषा का उपयोग करते हुए अन्य प्रकार के आरोप लगाए गए थे। इस बात की शिकायत करने पवन समाधिया जब थाने पर जा रहे थे तो रास्ते मे दो अज्ञात लोगों द्वारा हाथ देकर उनकी गाड़ी को रुकवाया गया। जैसे ही पवन समाधिया ने कार का शीशा नीचे किया दोनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी हुए आरोपी मोहम्मद हबीब की शिकायत वापस लेने और मामले से पीछे हटने की भी धमकी दी गई।
इससे पहले बुधवार को दिन के समय आरोपी के आमिर नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें फ़ोन के माध्यम से धमकाया गया। जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना ट्रांसयमुना पर की गई। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तेज तर्रार थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह द्वारा राज मोहम्मद, आमिर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।