तेज तर्रार थाना प्रभारी के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे, भेजा गया जेल

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- चलती राह में लोगो से मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने बाइक और छीने गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना ट्रांसयमुना के तेज तर्रार प्रभारी भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे दो मोबाइल लुटेरों को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 21 सितंबर और 10 अक्टूबर को को थाने पर पीड़ितों द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि जब वह काम पर से वापस आ रहे थे तभी बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों द्वारा उनका मोबाइल फ़ोन छीनकर फरार हो गए थे।

मुखबिर द्वारा रात्रि गस्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि बाइक सवार मोबाइल लुटेरे खंडर पड़ी काशीराम आवास योजना पर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, कालिंदी विहार चौकी इंचार्ज राजकुमार गोस्वामी, दरोगा पुष्पेंद्र सिंह, निखिल चौधरी, प्रशिक्षु दरोगा चंद्रपॉल, निशांत कुमार, नितिन कुमार के साथ मे सिपाही नितेश कुमार मौके पर पहुँचे और घेराबंदी कर पकड़ कर दोनों लुटेरों को थाने ले आए।

लुटेरों के पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों लुटेरों के नाम अरमान पुत्र इरशाद निवासी अम्बेडकर पार्क अब्बास गली और सोनू पुत्र राकेश निवासी नगला किशनलाल हैं। पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शातिरों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *