त्योहार पर न थम जाएं इलेक्ट्रिक बसो के पहिये

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- जनपद आगरा में 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलती हैं जिसका संचालन फाउंड्री नगर से किया जाता है। यह इलेक्ट्रिक बस आम जनमानस को रोजाना बहुत ही राहत प्रदान करती हैं। लेकिन सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि कई महीनों से सरकारी पैसा ना मिल पाने की वजह से इन त्योहारों पर बस सेवा थप होन की आशंका है। इस बारे में एसडीएम अभय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपासी/श्यामा श्याम कंपनी के पास ठेका है। परिचालकों को उनके वेतन का भुगतान हो चुका है। चालको के वेतन के लिए सरकारी पैसा आना बाकी है जो कि आते ही कंपनी को दिया जाएगा। प्राइवेट कंपनी की जानकारी में यह बातें हमेशा रहती हैं। चालको का वेतन कंपनी दो महीनो का एडवांस के रूप में दे सकती है।

वहीं इस मामले में जब डिपो अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 20 प्रतिशत भुगतान कंपनी को दिया जाता है। पिछले दो वर्षों से धन नही मिला है जो कुल 30 करोड़ के लगभग है जिस कारण समस्या आ रही है। अधिकारियों को पत्रों के माध्यम से प्रतिदिन अवगत कराया जा रहा है

सरकार और प्राइवेट कंपनी के अनुबंध में कहीं बसों के चालक बेटन के लिए हड़ताल पर कर दें। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है। नवरात्रों का त्योहार चल रहा है इसके बाद दशहरा फिर अगले माह दीवाली का बड़ा त्योहार है। अगर ऐसे में इलेक्ट्रिक बसो के पहिये थमते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *