भारतलीक्स,आगरा:- ताजनगरी आगरा में मासूम बेजुबान की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए एक युवक ने रील बनाई है। रील बनाने के शौकीन ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए एक मासूम बेजुबान पिल्ले को बियर अपने हाथ से बनाई है। स्वान को बियर पिलाने के बाद युवक ने खुद भी बियर पी है। रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगो मे इसके प्रति रोष व्याप्त हो गया। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए आज युवा अजीब तरह की वीडियो बना रहे हैं। जिसका परिणाम बेजुबानों से लेकर बेगुनाहों को भुगतना पड़ता है। बीते तीन दिन पहले ही आगरा के एक यूटूबर को प्रैंक वीडियो बनाना भारी पड़ गया था। युवतियों और महिलाओ ने यूटूबर की जमकर धुनाई कर दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था। अब देखना यह है कि इस युवक के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाया जाता है जिससे आगे अन्य किसी के द्वारा मासूम और बेजुबानों के साथ प्रकार का घिनोना कृत्य न किया जाए। वायरल वीडियो थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र का बताया जा रहा है।