विश्व सनातन ट्रस्ट ने कलश यात्रा निकाल श्रीमद् भागवत कथा का किया शुभारंभ

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

भारतलीक्स,आगरा:- विश्व सनातन ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में पितृपक्ष के शुभ अवसर पर जनकल्याण हेतु भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ किया। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो महिलाओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से अपने सिर पर कलश धारण किया। कथा व्यास परम पूज्य कार्षिणी मयंक उपाध्याय की अगुवाई में जनक पार्क, कमला नगर से सिंधु भवन, कमला नगर तक बेंड बाजो की धुनों पर नृत्य करते हुए श्रद्धालु जन पहुंचे।

विश्व सनातन ट्रस्ट के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं सचिव रेखा शर्मा ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि यह कथा पितरों के तर्पण ,हिंदुत्व को जागृत एवं सभी पापों की मुक्ति के उद्देश्य से शुभारंभ की गई है ।

श्रीमद् भागवत कथा के प्रकांड विद्वान मयंक उपाध्याय ने प्रवचन करते हुए बताया कि इसी कथा ने नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं ।

इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में अनिल सिंघल, अंकित मिश्रा , जे. के.भाई, मोहे आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *