भारतलीक्स,आगरा:- पिछले 28 घंटो से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आज टेढ़ी बगिया के 100 फुटा पर सड़कों पर 3 फुट तक पानी भर गया जिस कारण दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। नाले और नालियों के ओवर फ्लो होने की वजह से सड़कों और गलियों ने तालाब का रूप ले लिया है।
दुकानदारो ने बताया की 18 महीने पहले 100 फीट रोड का नाला धस गया था। इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद व आधिकारियों से कईं बार की। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश के मौसम में नाले- नालियों के ओवर फ्लो की वजह से सड़कों और गलियों में 3 से 4 फुट तक पानी भर जाता है।