भारतलीक्स,आगरा:- बर्तन की दुकान पर काम करने वाला लड़का तगादे के रुपये लेने मालिक की एक्टिवा से गया हुआ था। लाखो रुपयों का पेमेंट लेने के बाद से लड़के का फ़ोन बंद आ रहा है। परेशान दुकान स्वामी ने अनहोनी की आशंका व्यक्त कर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है।
थाना एत्माद्दौला के फेस 2 में आकाश हॉस्पिटल के पास अमित अग्रवाल की राधिका साईं ट्रेडर्स के नाम से बर्तनों की दुकान है। अमित की दुकान पर जनपद फिरोजाबाद के टूंडला के सराय नूरमहल के रहने वाले सतेंद्र शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा और उसका बड़ा भाई भी उनके यहाँ काम करते हैं। आज 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे करीब सतेंद्र दुकान स्वामी की एक्टिवा से किशोरी श्याम गुप्ता से एक लाख साठ हजार रुपयों का तगादा लेने गया हुआ था। तगादे का पैसा लेने के बाद स्वामी से बात भी हुई लेकिन उसके बाद से वह शाम तक दुकान पर वापस नही पहुँचा। दुकान स्वामी अमित अग्रवाल ने कई बार उसको फ़ोन भी किये मगर नम्बर लगातार बंद आ रहा है। अनहोनी की आशंका के चलते दुकान स्वामी ने थाने पहुँच कर प्रार्थना पत्र दिया है। थाना एत्माद्दौला पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। लड़के का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।