शारदा विश्वविद्यालय में हुआ पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- शारदा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के सर सी.वी.रमन हॉल में बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विशिस्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के आगे दीप प्रज्वलित कर चांसलर पी.के गुप्ता, प्रो.चांसलर वाई.के.गुप्ता और कुलपति जयंती रंजन के द्वारा करी गई।

 

दीक्षांत कार्यक्रम के भाषण की शुरुआत शामिल होने आए सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं का अभिवंदन करते हुए शारदा विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की नई यात्रा शुरू करने के लिए बधाई दी गई। विश्वविद्यालय के चांसलर वी.के.गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों गणमन व्यक्तियों विद्यार्थियों शिक्षकों और स्टाफ को नए सत्र की बधाई एवं शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को रचनात्मक और नवाचार अपने के लिए प्रेरणा दी।

दीक्षांरंभ समारोह के मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शारदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम में आकर गौरव महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि विश्वविद्यालय वर्तमान में प्रयोग होने वाली हर टेक्नोलॉजी, शिक्षा एवं नवाचार से परिपूर्ण है। विद्यार्थी भविष्य के राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और भारत देश का नाम रोशन करेंगे।

प्रथम दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में शारदा ग्रुप की ट्रस्टी श्रीमती सीमा गुप्ता एवं भावना गुप्ता, प्रो.परमानंद प्रो वीसी शारदा विश्वविद्यालय नोएडा, नोएडा कुलसचिव विवेक गुप्ता आदि के साथ सभी संकाय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *